Wayanad: केरल के वायनाड में भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल प्रभावित इलाकों में सरकारी एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अभी भी कई परिवारों ने बताया है कि उनके घरवालों का कोई पता नहीं चल पाया है।
भारतीय सेना ने वायनाड में खोज एवं बचाव कार्यों के लिए लगभग 300 कर्मियों को तैनात किया है, जबकि आवश्यकता पड़ने पर तिरुवनंतपुरम में 140 कर्मियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में वायनाड और कई अन्य जिलों में और अधिक बारिश की भविष्यवाणी की है। यह अलर्ट इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए जारी किया गया है। वहीं पथानामथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें…
Best Selling Mobile: सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन, जानें खासियत