Homeन्यूज़राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड, दुआओं का दौर जारी

राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड, दुआओं का दौर जारी

नई दिल्ली : लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का ब्रेन डेड (Brain Dead ) हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत पहले से ज्यादा खराब हो गई है। इस बात की जानकारी राजू के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने दे है। उन्होंने कहा हम सब अब भगवान के भरोसे हैं। वह कोई करिश्मा करें।

Raju Srivastava Health Update comedian condition stable he is in ICU | Raju Srivastava Health Update: जानिए अब कैसे हैं राजू श्रीवास्तव, हालत नाजुक या हो रहा सुधार? | Hindi News, Zee

 

कॉमेडियन सुनील पाल की तरफ से शेयर किए गए एक वीडियो में वह भावुक हो गए थे। सुनील पाल ने बताया कि राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है। उन्होंने लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने को कहा क्योंकि डॉक्टर भी अब कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजू के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। उन्होंने फैंस से उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।
आप को बता दें कि10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के होटल के जिम में एक्सरसाइज करते हुए कार्डियक अरेस्ट हुआ था।  और उन्हें एम्स (AIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजू श्रीवास्तव को पिछले आठ दिनों से होश नहीं आया है। डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगातार लगी हुई है। गुरूवार सुबह एक्टर शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव की हेल्थ अपडेट दी थी। उन्होंने कहा था कि राजू की हालत स्थिर है। हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अब ऐसा नहीं है।

15 दिन पहले राजू श्रीवास्तव से मिले थे शेखर सुमन, सेहत का ध्यान रखने की दी थी सलाह - Shekhar Suman on Raju Srivastava health said told to focus more on his

शुक्रवार 13 अगस्त को राजू श्रीवास्तव का एमआरआई कराया गया था जिसमें आया था कि सिर के सबसे ऊपरी हिस्से के ब्रेन पार्ट में कुछ धब्बे पाए गए। इन्हीं धब्बों को डॉक्टर इंजरी बता रहे हैं।
एमआरआई में दिखी ये इंजरी चोट लगने के कारण नहीं हुई है बल्कि 10 तारीख़ को जिम में बेहोश होने के क़रीब 25 मिनटों तक आक्सीजन की सप्लाई रुक जाने के कारण हुई है। दरअसल दिल का दौरा पड़ने के साथ ही राजू की पल्स चलना भी लगभग बंद हो गई थी और इस वजह से ही उनके ब्रेन में ऑक्सीजन पहुंचना रुक गया और उनके ब्रेन को नुक्सान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें…

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News