Google search: गूगल सर्च प्लेटफॉर्म पर हर मिनट लाखों लोग कुछ न कुछ सर्च कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google आपके सर्च से हर मिनट कितना कमाता है? दरअसल गूगल हर गुजरते मिनट के साथ औसतन 2 करोड़ रुपये कमाता है।
कमाई के मामले में साल 2021 की दूसरी तिमाही गूगल के लिए काफी अच्छी रही है। गूगल ने 2021 की दूसरी तिमाही में अब तक की सबसे ज्यादा 61.9 अरब डॉलर की कमाई की है। गूगल की इस कमाई में गूगल सर्च की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। गूगल ने सर्च से 35.8 अरब डॉलर (करीब 2,66,695 करोड़ रुपये) की कमाई की है। मतलब गूगल आपके सर्च से हर मिनट करीब 2 करोड़ रुपये कमा रहा है।
Google Search के बाद Alphabet कंपनी Youtube से सबसे ज्यादा कमाई करती है। Youtube ने दूसरी तिमाही में करीब 35.8 अरब डॉलर की कमाई की, जो पिछले साल के मुकाबले 14 अरब ज्यादा है। वहीं दूसरी तिमाही में Youtube की कमाई में 4 अरब की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अल्फाबेट के स्वामित्व वाले गूगल ने लगातार चौथी तिमाही में 18.5 अरब डॉलर का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया।
Google को Youtube से अधिक विज्ञापन मिले हैं। Google को वर्ष की दूसरी तिमाही में विज्ञापन के रूप में $7 बिलियन प्राप्त हुए, जो पिछले वर्ष के $3.8 बिलियन से लगभग दोगुना है। इस दौरान Youtube की कमाई में 1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। साल 2019 के आंकड़ों पर नजर डालें तो गूगल सर्च पर हर मिनट करीब 38 लाख चीजें सर्च की जाती हैं। मतलब हर घंटे करीब 228 मिलियन सर्च किए जाते हैं। हर दिन यह संख्या 5.6 अरब खोज है। ऐसे में हर साल औसतन 2 ट्रिलियन सर्च किए जाते हैं।