Homeबिहारबिहार में बड़ा रेल हादसा, ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी बेपटरी, 53... बिहार में बड़ा रेल हादसा, ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी बेपटरी, 53 डिब्बे क्षतिग्रस्त
Bihar News: बिहार में आज बुधवार सुबह-सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया है, यहां धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलवे खंड के बीच गुरपा स्टेशन पर कोयले से लदी मालगाड़ी के एक नहीं बल्कि 53 डिब्बे पटरी से उतर गए।
बताया जा रहा है कि, कोयला लोडेड मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते मालगाड़ी रेलवे ट्रैक के किनारे बिजली के पोल से टकराई। इस दौरान कई पोल भी टूट गई है। पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक, धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलवे खंड के बीच गुरपा स्टेशन पर कोयले से लदी मालगाड़ी के 53 डिब्बे आज सुबह 6:24 बजे पटरी से उतर गए। हालांकि, मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है, लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। ड्राइवर और गार्ड भी सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें…
90