Homeन्यूज़Asia Cup 2023 के लिए क्या टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान? रोजर बिन्नी...

Asia Cup 2023 के लिए क्या टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान? रोजर बिन्नी ने क्या कहा

Asia Cup 2023: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमले के बाद एशिया कप 2023 लगातार ट्रेंड कर रहा है। टीम इंडिया के प्रशंसकों का कहना है कि ऐसे माहौल में पाकिस्तान में एशिया कप कराना सही नहीं है।

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी का बड़ा बयान सामने आया

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक रोजर बिन्नी ने चेन्नई में एक इवेंट के दौरान पूछा गया कि क्या भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाएगी? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा ‘यह बीसीसीआई के हाथों में नहीं है। इसका फैसला सरकार की तरफ से लिया जाएगा, वो ही इसकी मंजूरी देंगे।’जानें कौन हैं भारत को पहला सिल्वर दिलाने वाले संकेत महादेव सरगर

बता दें, जय के बयान के बाद पाकिस्तान और भारत के दिग्गज खिलाड़ियों ने इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय दी थी। कई पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ियों ने तो यह तक कह दिया था कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आएगा तो पाकिस्तान को भी भारत का दौरा नहीं करना चाहिए और टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके खिलाफ नहीं खेलना चाहिए।

यह भी पढ़ें… 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here