Homeन्यूज़Jeep Grand Cherokee की गाड़ी कि बुकिंग शुरु, जानें फीचर्स

Jeep Grand Cherokee की गाड़ी कि बुकिंग शुरु, जानें फीचर्स

Jeep Grand Cherokee: जीप इंडिया देश में पांचवीं जनरेशन की ग्रैंड चेरोकी एसयूवी (Grand Cherokee SUV) पेश करने की तैयारी में है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस नई ग्रैंड चेरोकी एसयूवी का प्रोडक्शन पुणे, महाराष्ट्र में Jeep के रंजनगांव प्लांट में शुरू हो गया है।

जीप ग्रैंड चेरोकी एसयूवी की बुकिंग अब भारत में शुरू हो गई है। आप इसे कंपनी की वेबसाइट पर या देश भर में चुनिंदा जीप डीलरशिप पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

Jeep Grand Cherokee Engine

Jeep Grand Cherokee को 5.7-लीटर V8 इंजन के साथ पेश किया जाता है। यह इंजन 357 bhp का पावर और 528 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर भी मिलता है, जो 375 bhp का पावर और 637 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा एक 3.6-लीटर V6 पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है जिसमें 294 hp और 348 Nm का टार्क आउटपुट मिलता है।

Jeep grand cherokee

Jeep Grand Cherokee Interior

जीप के इस कार के इंटीरियर की बात करें तो, ऑल-लेदर अपहोल्स्ट्री और 19-स्पीकर साउंड सिस्टम कार के अंदर प्रीमियम एक्सपीरियंस को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की कोशिश करता है। 10.25-इंच की मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स के साथ आती है. पीछे के यात्रियों के लिए भी मनोरंजन स्क्रीन हैं। इसके साथ ही स्ट्रीमिंग साइटों से प्लेबैक को सपोर्ट करने के लिए कार में 4G इनबिल्ट रूप में दिया गया है।

यह भी पढ़ें… 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News