Homeन्यूज़Electric Scooter: Stela Moto ने पेश किया अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बज,...

Electric Scooter: Stela Moto ने पेश किया अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बज, जानें कीमत

Electric Scooter: बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप स्टेला मोटो (Stela Moto) ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बज (Buzz) पेश किया है। जैदका समूह के स्वामित्व वाली ईवी निर्माता ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 95,000 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार रंगों- ग्रे, मैट ब्लू, रेड और ब्राउन में उपलब्ध होगी। इस पर कंपनी तीन साल की वारंटी भी दे रही है।

मॉडर्न तकनीक से लैस इस इलेक्ट्रिक में एक आकर्षक हेडलाइट, एक यूनिक डिजाइन एलईडी बैकलाइट और अलॉय-व्हील दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ए-ग्रेड लिथियम आयरन-फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी के साथ आती है, जिसे विशेष रूप से भारतीय जलवायु परिस्थितियों के लिए डिजाइन किया गया है।

स्टेला मोटो के सीईओ और संस्थापक, नकुल जैदका ने कहा कि उन्हें स्कूटर को आखिरकार बाजार में पेश करने पर गर्व है। कंपनी का लक्ष्य ग्राहकों के एक बड़े समूह को आकर्षित करना है इसलिए स्कूटर को एक किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है। स्कूटर दिसंबर से देश भर के स्टेला शोरूम में उपलब्ध होगी। स्कूटरों की डिलीवरी भी इसी महीने से शुरू होगी।

90 किमी की रेंज

फुल चार्ज पर स्टेला बज 90 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इसमें हाई-एफिसिएंसी 2 kW बीएलडीसी रियर हब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। इसकी टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा है। वहीं इसमें 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जिससे खराब रास्तों में भी स्कूटर पर अच्छा नियंत्रण मिलता है।

फायरप्रूफ है बैटरी

इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बैटरियों को ओवर हीटिंग से बचाना और सुरक्षित रखना ई-वाहन कंपनियों के लिए चुनौती बन गया है। ऐसे में स्टेला मोटो ने बज ई-स्कूटर को आग से सुरक्षित बनाने के लिए बैटरी पैक में 4 टेम्प्रेचर सेंसर का इस्तेमाल किया है जो कि बैटरी के तापमान की निगरानी करेगा और अधिक तापमान होने पर करंट को बंद कर देगा।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News