Homeन्यूज़Skoda Kushaq: जल्द लॉन्च होगी Skodas Kushaq Cng कार, इन कारों को...

Skoda Kushaq: जल्द लॉन्च होगी Skodas Kushaq Cng कार, इन कारों को देगी टक्कर

Skoda Kushaq: यूरोपीय ऑटोमोबाइल कंपनी Skoda जल्द Kushaq SUV का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर सकती है। अगर ये कार सीएनजी ऑप्शन में आती है, तो कार चलाने की लागत कम होगी और आपके रुपए भी बचेंगे। वैसे भी पेट्रोल और डीजल के दामों को देखते हुए लोग सीएनजी कारों को काफी पसंद कर रहे हैं। कार कंपनियां भी डिमांड के अनुसार लाइनअप में नई सीएनजी कार शामिल कर रही हैं।

Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कारों को भी CNG अवतार में पेश किए जाने की संभावना है। ये कारें फिलहाल टेस्टिंग फेज में हैं। अब इन कारों को टक्कर देने के लिए एक और कार आ रही है। स्कोडा कुशक सीएनजी किट वाले कुशाक की टेस्टिंग चल रही है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर देखा गया है।

हाल ही में महाराष्ट्र में Skoda Kushaq CNG कार पर नजर पड़ी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कॉम्पैक्ट एसयूवी को सीएनजी किट के साथ रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कार कंपनियां ईंधन की कीमतों को देखते हुए लोकप्रिय मॉडल्स के सीएनजी वेरिएंट बाजार में पेश कर रही हैं। स्कोडा कुशाक कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसलिए कंपनी सबसे पहले इसी कार को सीएनजी ऑप्शन के साथ बाजार में पेश कर सकती है।

Skoda Kushaq के फीचर्स

स्कोडा कुशक के फीचर्स की बात करें तो कार में वायरलेस Android Auto और शॉपिंग मोड Apple CarPlay सपोर्ट के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही कुछ मॉडलों में 8.0 इंच का सिस्टम मिलता है।कंपनी ने सेफ्टी के लिए इस कार में ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, ESC, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News