NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राष्ट्रीय राजधानी में 14 स्थानों पर रेड की। यह रेड खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सदस्यों की आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में की गई।
एनआईए के मुताबिक आतंकी गतिविधियों में लिप्त मामले की जांच की जा रही है। जिसमें आतंकवादी हार्डवेयर जैसे हथियार, गोला-बारूद विस्फोटक और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (IED) की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर तस्करी आदि की जांच शामिल है। यह लोग बम विस्फोट और टारगेट किलिंग की योजना बना रहे हैं।
NIA raids 14 places in Punjab, J-K, Delhi in crackdown against Khalistan Liberation Force and other terror groups
Read @ANI Story | https://t.co/exZKBprscH#NIA #NIAcrackdown #KhalistanLiberationForce pic.twitter.com/JqfQRlHCS5
— ANI Digital (@ani_digital) December 24, 2022