Homeउत्तर प्रदेशयूपी: मऊ जिले में स्थित एक घर में लगी आग, 5 लोगों...

यूपी: मऊ जिले में स्थित एक घर में लगी आग, 5 लोगों की मौत

यूपी: उत्तर प्रदेश के मऊ जिल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मऊ के शाहपुर गांव में एक मकान में आग लग गई है। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि घर में आग चूल्हे के कारण लगी थी। फिलहाल राहत की टीमें मौके पर भेजी गई हैं।

रिपोर्ट के अनुसार मऊ के शाहपुर गांव में यह हादसा हुआ है। घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव टीम को मौके पर भेजा गया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मऊ के जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि परिवार के पांच सदस्यों की जिसमे एक महिला, एक वयस्क, 3 नाबालिग की कोपागंज थाना क्षेत्र में स्थित शाहपुर गांव में घर में आग लगने से मौत हो गई है। मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम और मेडिकल टीम को भेजा गया।

प्रशासन ने किया मुआवजे का एलान

मऊ के डीएम अरुण कुमार ने बताया कि हादसे में मृत लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई है। परिवार को प्रति व्यक्ति 4 लाख की सहायता राशि दी जाएगी। अग्रिम कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here