Homeन्यूज़Shivam Mavi ने लिए 4 विकेट? बताया अपनी सफलता का राज

Shivam Mavi ने लिए 4 विकेट? बताया अपनी सफलता का राज

Shivam Mavi: भारत के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने वानखेड़े में गेंद से सनसनीमचा दी। मावी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले ही इंटरनेशन मैच में 4 विकेट झटके। इसके बाद यूपी नोएडा के 24 साल के इस तेज गेंदबाज ने इंटरव्यू देते हूुए दिल छू लेने वाली बात कह दी है।

शिवम मावी ने बोलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को इंटरव्यू देते हुए कहा कि, जब में एकदम से मैदान पर आया तो ऐसा सोच रहा था की मेरा यह पहला दौरा है और मुझे पहले मुकाबले में ही चांस मिलना बहुत बड़ी बात है। नॉर्मली अपने देखा होगा की टीम में चयन होने के बाद पहले ही मौका मिल जाए ऐसा बहुत कम होता है। लेकिन मुझे बहुत जल्दी मौका मिला और में इसी चीज़ के इंतज़ार में था। इसके बाद कोच ने मावी से पूछा अब आप क्या करोगे तो मावी ने कहा, सच बताऊ तो में अपने घर पर कॉल करूँगा और फिर सो जाऊंगा। क्योंकि कल का का दिन बहुत हैडिक है। कल फिर से दूसरे मैच की तैयारी करनी है।

इस मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मावी ने पथुम निसांका को 1, धनंजय डिसिल्वा को 8, वानिंदु हसरंगा को 21 और महीश थीक्षाना को 1 रन पर आउट किया। शिवम मावी ने डेब्यू में चार विकेट चटकाने के साथ ही वो इंडिया के तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं। जिन्होंने डेब्यू में 4 विकेट चटकाए हैं। इस दमदार प्रदर्शन के बाद मवी के घर पर माहोल देखते ही बनता है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News