Homeन्यूज़Rishabh Pant Health Update: आज ऋषभ पंत को किया जाएगा मुंबई शिफ्ट

Rishabh Pant Health Update: आज ऋषभ पंत को किया जाएगा मुंबई शिफ्ट

Rishabh Pant Health Update: 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना (Pant Accident) के बाद ऋषभ पंत को देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं पहले से खिलाड़ी की हालत में काफी सुधार बताया (Rishabh Pant Injury Update) जा रहा है।

ऋषभ पंत को लिगामेंट इंजरी के इलाज के के लिए मुंबई ले जाया जाएगा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई को डीडीसीए निदेशक श्याम शर्मा ने बताया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए आज मुंबई शिफ्ट किया जाएगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि बीसीसीआइ ने इसके लिए अनुमति दे दी है।

श्याम शर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा था, ‘ऋषभ पंत की तबीयत में भले ही सुधार आ रहा हो, लेकिन अभी उनसे ज्यादा बात करना ठीक नहीं। ऐसे में उन्होंने फैंस और वीवीआईपी लोगों से गुहार लगाई की है कि वो फिलहाल पंत से मिलने न जाएं।

उन्होंने कहा, ‘जो लोग पंत से मिलना चाहते हैं, उन्हें फिलहाल, ऐसा करने से बचना चाहिए। पंत को अभी भी संक्रमण का खतरा है। उनसे मिलने के लिए किसी तरह का कोई वीआईपी मूवमेंट भी नहीं होना चाहिए। पंत को इससे खतरा हो सकता है।’

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News