Homeन्यूज़Bigg Boss 16: साजिद खान को गले लगकर रोने लगी फराह खान

Bigg Boss 16: साजिद खान को गले लगकर रोने लगी फराह खान

Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 में हर रोज नए लड़ाई झगड़े के बीच ट्विस्ट और टर्न देखने को मिला है, जहां शो अपने अंत की ओर बढ़ते हुए और भी दिलचस्प होता जा रहा है। अब रविवार को एपिसोड में बिग बॉस के घर में कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान अपने भाई साजिद खान से मिलने पहुंची थी, जहां वो उन्हें देख कर फुट-फुट कर रोने लगी।

साजिद से मिलने के बाद रोने लगी फराह खान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फराह खान बिग बॉस के घर में बतौर कंटेस्टेंट के रूप में मौजूद अपने भाई साजिद खान से मिलने पहुंची थी, जहां वह पीछे से अपने भाई को गले लगाने के बाद फुट-फुट कर रो रही हैं और कहती हैं कि मम्मी को तुम पर गर्व है। साजिद से मिलने के बाद फराह शिव ठाकरे को गले लगाते हुए कहती हैं कि भाई है तू मेरा, जिसके बाद कोरियोग्राफर अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन को भी गले लगाती है। और कहती हैं साजिद तू बहुत लकी है, जो तुझे ऐसे लोगों की मंडली मिली है। मैं यहां एक भाई छोड़ कर गई थी, अब तीन भाई लेकर जा रही हूं।

वहीं, शनिवार का वार के पिछले एपिसोड में एमसी स्टेन के साथ उनका भयंकर झगड़ा देखने को मिला, जिसे लेकर शनिवार का वार में सलमान खान ने उनकी क्लास लगाई। सलमान ने न सिर्फ अर्चना को खैरात में आने की बात कही, बल्कि बिग बॉस 10 के एक्स कंटेस्टेंट दिवंगत स्वामी ओम के साथ उनकी तुलना भी की थी।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News