Homeन्यूज़2023 Hyundai Aura जबरदस्त कार ने दी भारत में दस्तक, जानिए फीचर्स

2023 Hyundai Aura जबरदस्त कार ने दी भारत में दस्तक, जानिए फीचर्स

नया मॉडल अपडेटेड फ्रंट फेशिया के साथ आता है। इसमें दो-हिस्सों वाली ग्रिल है। हुंडई लोगो को ऊपरी ग्रिल पर रखा गया है, वहीं बम्पर के निचले हिस्से को ग्रिल के दूसरे हिस्से से पूरी तरह से कवर किया गया है। निचले बम्पर में दोनों तरफ उल्टे L-शेप के LED डे-टाइम रनिंग लैंप हैं। जबकि, इसमें फॉग लैंप की कमी खलती है। इसमें अलाय वील, ORVM इंटीग्रेटेड ब्लिंकर्स और स्लोपिंग रूफलाइन के साथ बरकरार है।Upcoming Hyundai Aura 2023 Car Specifications and Price | CarTrade

फीचर्स

केबिन के अंदर, 2023 Hyundai Aura फेसलिफ्ट आउटगोइंग मॉडल की तरह दिखती है। इसमें सीटों के लिए नई अपहोल्स्ट्री, फुटवेल एरिया के लिए नई लाइटिंग और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग वील दिया गया है। यह नए टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और इंस्ट्रूमेंट कंसोल में नए 3.5 इंच के डिजिटल डिस्प्ले के साथ आती है। सिडैन में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जर है।

हुंडई ऑरा कार - प्राइस, फोटो, माइलेज और फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स

यह सिडैन स्टैंडर्ड तौर पर 4 एयरबैग, ABS और EBD के साथ आती है। इसके टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग, ESC, VSM, हिल असिस्ट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा यह सेंट्रल लॉकिंग और कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, ISOFIX एंकरेज और डे/नाइट IRVM के ऑप्शन के साथ आती है।

इंजन

नई Hyundai Aura सिडैन में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह 83bhp और 113.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा यह 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भी आती है। यह पावरट्रेन 69bhp और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 2023 Hyundai Aura के ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं। वहीं पर इसका CNG वर्जन सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

Hyundai Introduces the Aura Compact Sedan, has Big Plans for the Indian Market in 2020 - Automobiles

बुकिंग

इच्छुक खरीदार 11,000 रुपये की टोकन मनी देकर नई सिडैन को ऑनलाइन या अथोराइज्ड हुंडई डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। सिर्फ ऑरा फेसलिफ्ट ही नहीं, Hyundai ने ग्रैंड i10 Nios के फेसलिफ्टेड वर्जन का भी खुलासा किया है, जिसे इंडियन ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन में पेश किया जाना है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News