Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढाती जा रही हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत बेहद कम है। इस लिस्ट में Avon E Lite, Ujaas eZy और Bounce Infinity E1 स्कूटर शामिल है। तो चलिए जानते हैं
Avon E Lite Electric Scooter
अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 232 W BLDC मोटर दी गई है और एक बार फुल चार्ज कर आप इसे 50Km तक चला सकते हैं। चार्जिंग टाइम की अगर बात की जाए तो इसकी बैटरी को मात्र 4-8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 28,000 रुपये है।
Bounce Infinity E1 Electric Scooter
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500 W BLDC मोटर दिया गया है और एक बार चार्ज कर इसे 85km तक चलाया जा सकता है। इसकी बैटरी कैपेसिटी 48V/39 Ah है और इसे 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसकी टॉप स्पीड 65 kmph है और इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 45,099 रुपये है।
Ujaas eZy Electric Scooter
इसकी शुरुआती कीमत 31,880 रुपये है और इसमें 250W का मोटर दिया गया है। रेंज की बात की जाए तो यह एक बार चार्ज कर आप इसे 60 km तक चल सकते हैं। इसमें 48V/26Ah की बैटरी मिलती है और इसे 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस स्कूटर के फ्रंट और रियर में भी ड्रम ब्रेक मिलते हैं।