नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आने वाले त्योहारों में मेड इन इंडिया बनी चीजों का ही इस्तेमाल करने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा, कि आने वाले त्योहारों का मौसम इस(मेड इन इंडिया की) उम्मीद को और ताकत देगा। उन्होंने कहा कि एक जमाने में विदेशी सामान का बहुत अधिक क्रेज था लेकिन आज मेड इन इंडिया की ताकत बड़ी है।
पीएम मोदी ने कहा, कि मेड इन इंडिया चीजों को खरीदने पर जोर देना चाहिए। पीएम ने कहा कि मैं आपसे फिर ये कहूंगा कि हमें हर छोटी से छोटी चीज, जो मेड इम इंडिया हो, जिसे बनाने में किसी भारतवासी का पसीना बहा हो उसे खरीदने पर जोर देना चाहिए और ये सबके प्रयास से ही संभव होगा।
हारों में खरीदें ‘मेड इन इंडिया’ के सामान
पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की कि भारतीयों द्वारा बनाई चीज खरीदना और वोकल फार लोकल होना, इसे हमें व्यवहार में लाना ही होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने साथ ही कहा है कि’देश में पहले मेड इन ए कंट्री-वो कंट्री होता था, लेकिन जैसे स्वच्छ भारत अभियान एक जनआंदोलन है, वैसे ही भारत में बनी चीज खरीदना, भारतीयों द्वारा बनाई चीज खरीदना, वोकल फार लोकल होना, ये हमें व्यवहार में लाना ही होगा। हर छोटी से छोटी चीज, जो मेड इन इंडिया हो और जिसे बनाने में किसी भारतवासी का पसीना बहा हो, उसे खरीदने पर जोर देना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास और लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश से बहुत सारी योजनाएं लांच की। जिसमे से उन्होनें मेन इन इंडिया की भी नींव रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ की शुरुआत अपने पहले कार्यकाल के शुरुआती दिनों में ही कर दी थी। उन्होंने 25 सिंतबर, 2014 को दिल्ली के विज्ञान भवन में इस योजना को लांच किया।
यह भी पढ़ें…