नई दिल्ली : कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,326 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं 666 लोगों की मौत हुई है। सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,73,728 पहुंच गई है। हालांकि, कल की अपेक्षा आज मामले ज्यादा दर्ज हुए हैं। क्योंकि बीते दिन 15 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन कोरोना के 15,786 ताजा नए मामले सामने आए थे। भारत में शुक्रवार को सामने आए कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई थी। इसका एक और प्रमुख कारण केरल राज्य में पिछले दिन कोरोना संक्रमितों का घटना है। इन मामलों के साथ ही 160 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें…