Homeन्यूज़KKR VS RCB: केकेआर के सामने आरसीबी ने टेके घुटने, 123 पर...

KKR VS RCB: केकेआर के सामने आरसीबी ने टेके घुटने, 123 पर हुई ढेर

KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) को 81 रनों से कारारी मात दे दी है। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाये। आरसीबी 205 रनों का पीछा करते हुए ढह गई और 17.4 ओवर में 123 रनों पर ऑलआउट हो गई। ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने 68 रन बनाए. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया।

KKR की पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज 44 गेंदों में 57, शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में 68 और रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 46 रन बनाए। तो वहीं आरसीबी के लिए डेविड विली और करन शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस मैच में 9 विकेट स्पिनर्स ने लिए जो कि आईपीएल में अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।

RCB की पारी

विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के लिए पारी की शुरूआत की। विराट और डू प्लेसिस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 44 रन जोड़े. आरसीबी को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा। सुनील नरेन ने उन्हें 21 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद आरसीबी ने लगातार विकेट खोए. फाफ डू प्लेसिस 23, ग्लेन मैक्सवेल 5, हर्षल पटेल 0, शाहबाज अहमद 1, माइकल ब्रेसवेल 19, दिनेश कार्तिक 9, इम्पैक्ट प्लेयर अनुज रावत 1, डेविड विली 10, करन शर्मा 1 और आकाश दीप 1 रन बनाकर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News