Pure EV: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं। वही प्यूर ईवी ने भी अपना एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। प्यूर ईवी (Pure EV) ने अपना नया इलेक्ट्रक स्कूटर ई प्लूटो 7जी प्रो (E Pluto 7G Pro) के नाम से भारतीय बाजार में उतारा है।
अब आपको बता दें कि इस स्कूटर का लुक भी काफी स्टाइलिश है। इसमें राउंड एलईडी डीआरएल, एलईडी हैडलैंप दिया है। स्कूटर को मैट ब्लैक, ग्रे और वाइट जैसे रंगों में पेश किया गया है।
Pure EV फीचर्स
वही कंपनी ने अपने इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में जबरदस्त फीचर्स भी दिए हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार माइक्रो कंट्रोलर, स्मार्ट बीएमएस, ओटीए फर्मवेयर अपडे्टस जैसे धासूं फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। कंपनी की ओर से ई प्लूटो 7जी प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.4KW एमसीयू के साथ 1.5KW की मोटर दी है। इसमें 3.0 Kwh का बैटरी पैक दिया गया है। जिसे सीएएन आधारित चार्जर के साथ पेश किया गया है। इससे तीन अलग-अलग मोड्स में चलाने का विकल्प मिलेगा. जिससे स्कूटर को 100 से 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।
Pure EV की कीमत
बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 94990 रुपए रखी है। इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो प्यूर ईवी का ये धांसू स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। साथ ही इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स और तगड़े सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।