Homeन्यूज़सुकमा में सहकर्मी की गोलीबारी में सीआरपीएफ के 4 जवान शहीद

सुकमा में सहकर्मी की गोलीबारी में सीआरपीएफ के 4 जवान शहीद

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अर्धसैनिक बल के एक शिविर में सोमवार को सीआरपीएफ के चार जवान शहीद हो गए और तीन घायल हो गए। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर जिले के लिंगमपल्ली गांव में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के शिविर में तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार एक जवान ने अपने सर्विस हथियार एके-47 राइफल से अपने साथियों पर गोलियां चला दीं। उन्होंने कहा कि जवान को तुरंत पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल कर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here