MP Board 10th 12th Result 2023: मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने कक्षा-10वीं और कक्षा-12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। रीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
वही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 10वीं ,12वीं के रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा- मेरे प्यारे भांजे एवं भांजियों, यदि असफल भी हो जाओ तो चिंता नहीं करना। रूक जाना योजना के माध्यम से आपको जून में एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
सीएम श्री @ChouhanShivraj ने कल आने वाले10वीं ,12वीं के रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं..
मेरे प्यारे भांजे एवं भांजियों,
यदि असफल भी हो जाओ तो चिंता नहीं करना
रूक जाना योजना के माध्यम से
आपको जून में एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलेगा।#JansamparkMP pic.twitter.com/4mOkr4MWSI— School Education Department, MP (@schooledump) May 24, 2023