Realme 11 Pro: रियलमी कंपनी जल्द ही अपने स्मार्टफोन की रियलमी 11 प्रो सीरीज को 8 जून को पेश करने की तैयारी में लगा हैं। जिसमें प्रो और प्रो प्लस दोनों शामिल है। वही चीन में इसे पहले ही पेश किया जा चुका है लेकिन अब भारत में इसे 8 जून को लॉन्च होना है।
कंपनी अपने कस्टमर्स को किफायती दाम में बढ़िया फीचर वाला फोन प्रोवाइड कराने में विश्वास करती है। रियलमी के नए फोन में आपको प्रो मॉडल में 100 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है वहीँ प्रो प्लस मॉडल में 200 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा रहा है जो बेहतरीन फोटो लेने में सक्षम है। इनमें डुअल सिम (नैनो) है और ये Android 13 बेस्ड रियलमी UI 4.0 पर चलते हैं।
Realme 11 Pro फीचर्स
8 जून को लॉन्च हो रहे रियलमी के स्मार्टफोन में कई खासियत हैं. इसमें 6.7 इंच FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है। दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity चिपसेट दिया हुआ है। फोन के स्पीड की बात करें तो इसे रन करवाने के लिए इसमें 12GB RAM दी गई है।ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक लैंडिंग पेज के माध्यम से तमाम जानकारी दी गई हैं।
वही अगर बैटरी की बात करें तो रियलमी स्मार्टफोन में दमदार 5000mAh बैटरी दी गई है जो 67W और 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी 11 Pro+ में 200 मेगापिक्सल का सैमसंग HP3 सेंसर दिया है और साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर दिया है।