लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी कांड में एसआईटी की जांच में हुए खुलासे को लेकर सवाल पूछने पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी भड़क गए। उन्होंने एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर से अभद्रता करते हुए मोबाइल तक बंद करवाने की कोशिश की। इस दौरान टेनी ने मीडिया के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई। टेनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पार्टी ने टेनी को दिल्ली तलब किया है। लखीमपुर कांड को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री समेत उनके गिरफ्तार बेटे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एसआईटी ने चार्जशीट से पहले गैर इरादतन हत्या की धारा हटाकर जानलेवा हमले की धारा लगाने की इजाजत मांगी है। उधर, विपक्ष ने गृह राज्य मंत्री को हटाने की मांग कर रहा है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र में ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने लखीमपुर खीरी कांड पर एसआईटी जांच को लेकर सवाल पूछा तो अजय मिश्रा भड़क गए। उन्होंने पत्रकारों से न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि उन्हें गालियां भी दीं। मंत्री ने सवाल पूछने वाले पत्रकार को धक्का भी दिया। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पत्रकार से बोले मंत्री- तुम्हारा दिमाग खराब है क्या बे…
वीडियो के मुताबिक, एक न्यूज चैनल का रिपोर्टर जब उनसे एसआईटी जांच के बारे में पूछता है तो वो कहते हैं, ‘तुम्हारा दिमाग खराब है क्या बे.. जो काम से आए हैं उसके बारे में बात करो।’ टेनी एक रिपोर्टर को धमकाते हुए उसे फोन बंद करने के लिए भी कहते हैं। उन्होंने रिपोर्टर को धमकी भी दी। वो पत्रकारों को मारने की भी कोशिश करते हैं। वीडियो सामने आने के बाद पार्टी ने अजय मिश्रा टेनी को दिल्ली तलब कर लिया है। माना जा रहा है कि पार्टी अजय मिश्रा पर जल्द कार्रवाई कर सकती है।
इस मामले में आज संसद में भी जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि एसआईटी की रिपोर्ट के बाद हम इस मामले को सदन में उठाना चाहते हैं। हमने कहा है कि इस पर कम से कम संसद में चर्चा तो होनी चाहिए, लेकिन चर्चा की अनुमति नहीं मिल रही है। मंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा तो होना ही चाहिए। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। हम मांग करते हैं कि सरकार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करे।
यह भी पढ़ें…
[…] लखीमपुर कांड : गृह राज्यमंत्री अजय मिश… […]