शीना बोरा मर्डर केस में अब नया ट्विस्ट आ गया ह। इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि शीना बोरा अभी जिंदा है और कश्मीर में देखी गई है। इंद्राणी ने इसे लेकर सीबीआई को एक खत भी लिखा है।
इंद्राणी ने किया शीना बोरा के जिंदा होने का दावा
यह खत इंद्राणी ने मुंबई की भायखला सेंट्रल जेल से लिखा है। खत में उसने एक कैदी के हवाले से दावा किया है कि शीना जिंदा है और उसे कश्मीर में देखा गया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इंद्राणी की वकील सना रनीस खान ने सीबीआई को खत लिखे जाने की पुष्टि की है। उसने सना का कहना है कि 28 दिसंबर को ट्रायल कोर्ट में शीना बोरा के जिंदा होने संबंधित याचिका वह दायर करेंगी। हालांकि बुधवार को हुई सुनवाई में इससे जुड़ा कोई भी जानकारी कोर्ट के सामने पेश नहीं की गई।
भायखला जेल में बंद है इंद्राणी
बेटी शीना के मर्डर केस में आरोपी इंद्राणी साल 2015 से मुंबई की भायखला सेंट्रल जेल में बंद है। 25 वर्षीय शीना इंद्राणी की पहली शादी से हुई बेटी थी, जिसे वह हर किसी अपन बताती थी। इंद्राण की गिरफ्तारी के तीन महीने बाद उनके पति पीटर मुखर्जी को भी हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें…
[…] […]