Homeन्यूज़INDIA vs West Indies 1st T20: भारत ने विंडीज के खिलाफ नहीं...

INDIA vs West Indies 1st T20: भारत ने विंडीज के खिलाफ नहीं बना पाए 150 रन

INDIA vs West Indies 1st T20: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच त्रिनिदाद और टोबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम में गुरुवार को 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। पहले टी-20 में भारतीय टीम के बल्लेबाज 150 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाए। टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई। ऐसे में वेस्ट इंडीज ने ये मैच 4 रन से जीत लिया।

मैच का पूरा हाल

वेस्ट इंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रॉवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन ने शानदार पारियां खेलीं। पॉवेल ने 32 गेंदों में 3 चौके-3 छक्के ठोक 48 रन बनाए तो वहीं निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 41 रन जड़े। वेस्ट इंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाकर भारत को 150 रनों का टार्गेट दिया।

टीम इंडिया को लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 ओवर के अंदर दो झटके मिले। ईशान किशन 6 और शुभमन गिल 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में 39 रन जड़े। उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई।

हार्दिक पांड्या 19, संजू सैमसन 12, अक्षर पटेल 13 और कुलदीप यादव 2 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम पर अर्शदीप सिंह ने दो चौके लगाकर भारतीय टीम की उम्मीद जगाईं, लेकिन आखिरी ओवर में वे रनआउट हो गए। भारत को आखिरी बॉल पर जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी, लेकिन मुकेश कुमार एक रन ही ले पाए और टीम इंडिया ये मैच 4 रन से हार गई।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News