वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में बानस डेयरी संकल्प की नींव रखेंगे। पीएम 22 योजनाओं का उद्घाटन और नींव रखेंगे, जिसकी कुल लागत 870 करोड़ रुपए है। गौर करने वाली बात है कि डेयरी का निर्माण 30 एकड़ की जमीन पर किया जाएगा, जिसमे 475 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यहां पर पांच लाख लीटर दूध हर रोज प्रोसेस किया जाएगा।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री 1.7 लाख दूध उत्पादन कने वालों के बैंक खात मं सीधे 35 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे जो लोग बानस डेयरी से जुड़े हैं। दुग्ध उत्पाद के लिए एक खास वेबसाइट और लोगों को भी पीएम मोदी लॉन्च करेंगे। जिससे दूध की गुणवत्ता की परख होगी।
शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में मिलेगी मजबूती
बीएचयू परिसर में 107 करोड़ से निर्मित शिक्षक शिक्षण अंतर-विश्वविद्यालयीय केंद्र और सात करोड़ से अधिक की लागत से केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान में निर्मित शिक्षक शिक्षा केंद्र, 130 करोड़ से महामना कैंसर सेंटर में डॉक्टर व नर्स छात्रावास और आश्रय गृह से संबंधित परियोजना का उद्घाटन भी शामिल है। इसके अलावा बीएचयू और आईटीआई करौंदी में आवासीय फ्लैट और स्टाफ क्वार्टर, आराजीलाइन ब्लॉक के भदरासी में 50 बेड के आयुष अस्पताल का लोकार्पण व पिंडरा तहसील में 49 करोड़ से राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास होगा।
यह भी पढ़ें…