लखनऊ : कोरोना एवं ओमीक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए कांग्रेस ने यूपी में अपनी सभी बड़ी रैलियां रद्द करने का फैसला किया है। पार्टी ने कहा है कि वह यूपी में बड़ी रैलियां नहीं करेगी। राज्य में जो भी उसकी छोटी रैलियां होंगी वे कोविड नियमों का पालन करते हुए होंगी। कांग्रेस ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन दौड़ भी आयोजित नहीं करेगी। मंगलवार को बरेली में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन दौड़ के दौरान मची भगदड़ पर कांग्रेस पार्टी सवालों के घेरे में आ गई है।
कांग्रेस ने अन्य दलों पर बनाया दबाव
बड़ी रैलियां रद्द करने के अपने फैसले से कांग्रेस ने अन्य राजनीतिक दलों पर दबाव बनाने का काम किया है। अब दूसरे दलों को भी अपनी रैलियों के बारे में सोचना पड़ेगा। कांग्रेस की ओर से अपनी बड़ी रैलियां स्थगित करने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता अनिला सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी को वर्चुअल रैली का समर्थन करती है लेकिन इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ निर्णय करना पड़ेगा। केवल भाजपा अपनी रैलियां स्थगित नहीं कर सकती है।
यह भी पढ़ें…