HomeNew DelhiBigNews : बेगमपुर इलाके में बड़ा हादसा मकान ढहने से 2 की...

BigNews : बेगमपुर इलाके में बड़ा हादसा मकान ढहने से 2 की मौत

दिल्ली : दिल्ली के बेगमपुर (Begampur) इलाके में तड़के सुबह एक मकान गिर गया (House Collapsed) जिसकी वजह से मकान के 4 लोग दब गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है और वही एक को सकुशल रेस्क्यू करा लिया गया घायल को अंबेडकर अस्पताल (Ambedkar Hospital) में भर्ती कराया गया है।

यह घटना सुबह तकरीबन 4:15 बजे के आसपास की है। दमकल को सूचना मिलने के बाद 4 गाड़ियों को रेस्क्यू के लिए भेजा गया था। जहां 4 में से दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक गंभीर व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोनू (30) और केदार (65) की हादसे में मौत हो गई। वहीं प्रमोद (43) गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं अनिल (40) को सकुशल रेस्क्यू कर दिया गया। इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक दो मंजिला इमारत गिरने से सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हो गए। अबसे करीब तीन महीने पहले दिल्ली के ही सब्जी मंडी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई थी।

हादसे में दो मासूमों की मौत

मामले में दिल्‍ली पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार किया था। हादसे में दोनों बच्चों को हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया था, जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। एक बच्चे की उम्र 12 साल, जबकि दूसरे की 7 साल थी। दरअसल, ये घटना राजधानी दिल्ली के मलका गंज इलाके में हुई थी, जहां इस हादसे की चपेट में एक कार भी आ गई थी। दिल्ली में बरसात के समय अक्सर बिल्डिंग गिरने की खबरें सामने आती रहती हैं। राजधानी में ऐसी जर्जर ब‍िल्‍ड‍िंग्‍स एक दो नहीं बल्कि लाखों हैं। सबसे ज्यादा नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आती हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News