मुंबई : कोरोना महामारी की तीसरी लहर में संक्रमण बॉलीवुड इंडस्ट्री में दस्तक दे चुका है। पिछले 24 घंटे के अंदर इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें स्वरा भास्कर, विशाल डडलानी और मिथिला पालकर का नाम शामिल है। इस बीच फिल्ममेकर मधुर भंडारकर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है।
I have tested positive for Covid. Been Fully vaccinated but experiencing Mild symptoms. Have isolated myself. Those who came in contact with me in kindly get yourself tested. Please be safe & follow covid-19 protocols 🙏
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) January 8, 2022
यह भी पढ़ें…