Homeन्यूज़भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 1.79 लाख नए केस

भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 1.79 लाख नए केस

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 10 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए केस आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 46,569 लोग रिकवर हो गए हैं। इस दौरान एक दिन में 146 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई है। भारत में कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या 7 लाख 23 हजार 619 है।

भारत में ओमिक्रॉन के कुल केस 4 हजार

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4 हजार 33 हो गई है। ओमिक्रॉन के 4,033 केस में से 1,552 लोग ठीक हो गए हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। देश में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक केस फिलहाल महाराष्ट्र और राजस्थान में है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 1216 केस हैं। वहीं राजस्थान में ओमिक्रॉन के 529 मामले हैं।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here