Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने कहा- सरकारी-निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी ही करेंगे...

सीएम योगी ने कहा- सरकारी-निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी ही करेंगे काम

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खौफ बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा आदेश दिया है। कि प्रदेश के सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में एक समय में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति हो सकती है।

साथ ही प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे 7 दिन लीव विद पे दी जाए, यानी 7 दिन छुट्टी देने पर सैलेरी नहीं काटी जा सकेगी। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी में डॉक्टरों से मिलने के लिए ऑनलाइन समय लेने को प्रोत्साहित किए जानें के निर्देश दिए हैं। विशेष परिस्थिति में ही मरीज अस्पताल आएं। मरीजों को डिजिटल माध्यम से चिकित्सक का परामर्श लेने की सुविधा का विकल्प दिया जाना चाहिए।

विधानसभा चुनाव 2022

सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत टीकाकरण कार्य को और तेज करने की जरूरत है। इस क्रम में घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चरणबद्ध रूप से जनपदों को चिह्नित करते हुए 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य तय किया जाए। मतदान तिथि के 10 दिवस पूर्व तक संबंधित जनपद के हर एक नागरिक का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।

आपको बता दें कि यूपी में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। राज्य में बीते एक सप्ताह में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में 13 गुना तक बढ़ गई हैं। राज्य में पिछले रविवार को जहां 552 नए कोरोना मरीज मिले थे वहीं सोमवार को कोविड के 8334 नए मामले सामने आए हैं, सिर्फ लखनऊ में 1100 से ज्यादा नए केस मिले हैं। दौरान कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत भी हुई है। नोएडा और लखनऊ में एक-एक हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News