Homeउत्तर प्रदेशLucknow News: सीएम योगी ने विभागों को दिया आदेश, बोले- खाली पद... Lucknow News: सीएम योगी ने विभागों को दिया आदेश, बोले- खाली पद तत्काल भरें, देर न करें
Lucknow News: उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में खाली पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नियुक्तियों में देरी से केवल बैकलॉग बढ़ता है और युवाओं की अपनी योग्यता के अनुरूप अवसर भी नहीं मिलता। इसलिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक विभाग अपने यहां नियुक्ति की प्रक्रिया को समय से आगे बढाए। रिक्तियों के संबंध में जिलों से प्राप्त हो रही जानकारी की समीक्षा भी करें।
सीएम ने सोमवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों व प्रमुख सचिवों के साथ विभागवार कार्मिकों की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में ग्राम, नगर और जिला से लेकर शासन स्तर तक प्रत्येक संवर्ग की समीक्षा कर आवश्यक रिक्तियों की स्थिति स्पष्ट की जाए। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के माध्यम से सभी विभागों में खाली पदों, जारी नियुक्ति प्रक्रिया और जरूरी मानव संसाधन की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।
वाराणसी, गोरखपुर व अयोध्या में तैनाती शीघ्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद में विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में खाली पद हैं। इससे महत्वपूर्ण परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं। वहां योग्य कार्मिकों की तैनाती की जाए। आकांक्षात्मक जिलों, विकास खंडों और नगरीय निकायों में यह सुनिश्चित करें कि खाली पद न रहें।
यह भी पढ़ें…
0