Homeन्यूज़दुनिया में आ रही उड़ने वाली आलीशान नाव

दुनिया में आ रही उड़ने वाली आलीशान नाव

हवा में आलीशान सैर करने की तमन्‍ना रखने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। इटली की कंपनी एक ऐसी लग्‍जरी याट बनाने जा रही है जो दुनियाभर में समुद्रों में तैरने के साथ हवा में आसानी से उड़ सकती है। यह याट करीब 490 फुट लंबी होगी और इसे ‘एयर याट’ कहा जा रहा है। इस याट को सूखे कार्बन फाइबर ढांचे से बनाया जा रहा है जो 60 नॉट या 112 किमी प्रतिघंटे की स्‍पीड से उड़ सकती है।

उड़ान में मदद के इस याट के अंदर 4 सोलर ऊर्जा से चलने वाले इलेक्ट्रिक प्रोपेलर लगाए गए हैं। इसमें हीलियम से भरे गुब्‍बारे लगाए गए हैं। इससे यह उड़ सकता है, मंडरा सकता है और पानी पर तैर भी सकता है। एयर याट हवा में इसलिए रह सकता है क्‍योंकि इसके गुब्‍बारे हीलियम से भरे होते हैं जो हवा से हल्‍की होती है। वहीं प्रोपेलर इसे उड़ने में मदद करते हैं। अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि जब यह एयर याट बन जाएगी तो इसके लिए कितना खर्च करना होगा।

दो विशाल गुब्‍बारों के अलावा 8 इंजन लगाए जाएंगे कंपनी ने कहा है कि उसने इसका डिजाइन निजी मालिकों को ध्‍यान में रखकर बनाया है जो करोड़ों रुपये इस याट पर खर्च कर सकते हैं। इस पूरे कार्बन फाइबर ढांचे का आकार करीब 300 फुट होगा। इसकी चौड़ाई 260 फुट होगी। इस याट के अंदर दो विशाल गुब्‍बारों के अलावा 8 इंजन लगाए जाएंगे। ये सभी इंजन हल्‍की बैटरी और सोनल पैनल से चलेंगे। कंपनी लज्‍जरिनि ने बताया कि यह नाव 60 नॉट या 112 किमी प्रतिघंटे की स्‍पीड से उड़ान भर सकेगी।

यह याट लगातार 48 घंटे तक उड़ान भर सकती है। कंपनी ने कहा, ‘एयर याट एक हवाई जहाज नहीं है जो आम आदमी को लेकर जाएगी या पर्यटकों के लिए होगी। इसके डिजाइन को निजी मालिकों को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है जो विशाल याट रखना चाहते हैं।’ इस याट के अंदर निजी सूट होंगे जहां बिस्‍तर और नहाने की सुविधा होगी। इससे यात्री लंबी यात्री के दौरान कई दिनों तक समय बिता सकेंगे। इस याट पर रहकर यात्री पानी में रहने के दौरान लहरों को देख सकेंगे और 5 हजार फुट की ऊंचाई पर ताजी हवा में सांस भी ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News