नई दिल्ली : आईपीएल 2022 (IPL) बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। सभी टीमों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। आईपीएल (IPL) की शुरुआत 26 से मार्च से होगी। अब बीसीसीआई (BCCI)ने दर्शकों को आईपीएल 2022 (IPL) के लिए बड़ा तोहफा दिया है, जिसे सुनकर दर्शक खुशी से फूले नहीं समा रहे है।
BCCI ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी
आईपीएल 2022 (IPL) के लिए बीसीसीआई ने दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दे दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL) के पहले फेस में 26 मार्च से 14 अप्रैल तक 25 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति दी है। ये फैंस के लिए किसी भी तोफहे से कम नहीं है। आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है। आईपीएल (IPL) को भारत में एक त्योहार की तरह मनाया जाता है। यहां दर्शकों को रोमांच, उत्साह और तनाव भरपूर मात्रा में मिलता है। दर्शकों के दूसरे फेस में आने का फैसला बाद में लिया जाएगा।
To ensure the smooth flow of the @IPL, Minister @mieknathshinde ji and I conducted a joint meeting of IPL, @BCCI with officers of Police and Municipal Corporations of Mumbai, Thane, Navi Mumbai. pic.twitter.com/p7FhEv2BYM
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) March 2, 2022
महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने एमसीए अधिकारियों से मुलाकात की और आईपीएल के लिए हर संभव मदद का वादा किया और 25 प्रतिशत भीड़ को अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की।
यह भी पढ़ें…