Homeन्यूज़Oppo Reno 11 Series के दमदार फोन इस दिन होंगे लॉन्च!

Oppo Reno 11 Series के दमदार फोन इस दिन होंगे लॉन्च!

Oppo Reno 11 Series: ओप्पो रेनो11 सीरीज भारतीय मार्किट में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपनी मलेशिया की वेबसाइट पर फोन की लॉन्चिंग को टीज करना शुरू कर दिया है। वेबसाइट ने फोन का डिजाइन और सभी फीचर्स भी रिवील कर दिए हैं।

Oppo Reno 11 Series India Launch

टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट कर अपकमिंग ओप्पो रेना 11 सीरीज की लॉन्च डेट बताई है। ट्वीट के अनुसार, सीरीज को भारत और ग्लोबल मार्केट में एक ही दिन 11 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।

Oppo Reno 11 Series Specifications

टिप्स्टर ने फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन भी रिवील किए हैं। टिप्स्टर की मानें तो Oppo Reno 11 स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन 67W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। प्रो मॉडल में Dimensity 8200 या Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

फोन में थोड़ा अलग कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। रेंडर्स से फोन के डिजाइन का खुलासा हो गया है। स्मार्टफोन कई कलर ऑप्शन में दिखाई दिए हैं। यह 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। दोनों स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 32MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। यह Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर रन करेगा।

बता दें कि मलेशिया वेबसाइट पर भी 11 जनवरी की ओर सेल डेट के रूप में इशारा किया गया है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इसकी ग्लोबल और भारतीय लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News