Homeन्यूज़स्मार्टफोन की खटिया खड़ी करने आ रहा Nothing Phone 2a

स्मार्टफोन की खटिया खड़ी करने आ रहा Nothing Phone 2a

Nothing Phone 2a: ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन बनाने के लिए मशहूर Nothing इन दिनों एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कंपनी नथिंग सीरीज के तहत एक नया फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। बीते काफी समय से इस फोन से संबधित कई तरह की खबरें आ रही थीं।

आपको बता दें कि स्मार्टफोन को सबसे पहले नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने एयरोडैक्टाइल पोकेमॉन की तरह दिखने वाली एक टीजर इमेज के साथ टीज किया था, जिसे अब नथिंग फोन (2ए) का कोडनेम होने की पुष्टि की गई है।

Nothing Phone 2a Specification

नथिंग फोन (2a) के फीचर की बात करे तो इस फोन में आपको 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन, फुल HD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल में डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट लगाया जा सकता है। नथिंग फोन (2a) स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

Nothing Phone 2a Camera

कैमरा फीचर्स की बात करें तो मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलने वाले कैमरा लेंस की जानकारी नहीं मिली है।

Nothing Phone 2a Battery

Nothing Phone 2a फोन आपको में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद है। जबकि टीयूवी सर्टिफिकेशन पर फोन 45वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ लिस्ट हुआ है।

Nothing Phone 2a Price

Nothing Phone 2a को लेकर फिलहाल कुछ भी ऑफिशियल नहीं है लेकिन लीक के अनुसार यह डिवाइस करीब 30 से 35 हजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को व्हाइट और ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन मिलने के बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News