IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बेहद ही शानदार पारी खेली है। जायसवाल पहले ही दिन से इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब देते रहे और आखिरकार अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया है। इस पारी के साथ ही जायसवाल ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है।
यशस्वी जायसवाल ने लगया दोहरा शतक
यशस्वी जायसवाल 290 गेंद में 209 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और सात छक्के लगाए। जेम्स एंडरसन ने उन्हें जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया।
रोहित और विराट की लिस्ट में शामिल हुआ बल्लेबाज
बता दें कि आज से पहले डब्ल्यूटीसी में भारत के सिर्फ 3 भारतीय बल्लेबाजों ने दोहरा शतक जड़ा था। भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्टार खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ही आज से पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दोहरा शतक जड़ सके थे। अब यशस्वी भी इस सूची में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।
यह भी पढ़ें…