Lucknow News: लखनऊ जेल में बंद 36 कैदी HIV संक्रमित पाए गए हैं, जिससे वहां हड़कंप मचा हुआ है। जेल में यूपी एड्स कंट्रोल सोसाइटी (UP AIDS control society) के आदेश पर स्वास्थ विभाग ने एचआईवी टेस्ट किया था। कैदियों की यह जांच दिसंबर 2023 में की गई थी। इसमें 36 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद जेल प्रशासन एक्टिव हो गया और कैदियों की काउंसिलिंग शुरू की गई। सभी का इलाज KGMU के anti retro viral therapy centre से करवाया जा रहा है।
मची अफरा तफरी
स्क्रीनिंग के दौरान हजारों कैदियों का टेस्ट किया गया था। अब जब रिपोर्ट ऐसी आई है तो अफरा-तफरी मच गई। संक्रमित कैदियों के खानपान में भी बदलाव किया गया है और इसे बढ़ाया भी गया है। स्वास्थ्य विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इतने कैदी कैसे एचआईवी संक्रमित हो गए।
क्या होता है HIV
इस खतरनाक बीमारी को लेकर जागरुकता फैलाई जाती रही है। एचआईवी वायरस शरीर के इम्यून सिस्टम को कम कर देता है जिससे रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है। इसके इंफेक्शन का सबसे खतरनाक स्टेज एड्स है। एड्स एक जानलेवा बीमारी है। यह असुरक्षित यौन संबंध बनाने, एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने से फैलता है। इसके शुरुआती लक्षणों में बुखार, थकान और सिरदर्द है।
यह भी पढ़ें…