Homeशिक्षाBihar Board 12th के टॉपर्स की देखे पूरी लिस्ट, टॉपर्स को मिलेगा...

Bihar Board 12th के टॉपर्स की देखे पूरी लिस्ट, टॉपर्स को मिलेगा ये इनाम

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड द्वारा आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। छात्र अपने परिणाम बिहार बोर्ड की आखिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ-साथ तीनों स्ट्रीम में टॉप करने वाले छात्रों के नाम भी घोषित किए जा चुके हैं।

सीवान के मृत्‍युंजय कुमार ने इस साल टॉप किया है। हर साल बिहार बोर्ड द्वारा टॉपर्स को इनाम से सम्मानित किया जाता है। जानें बिहार बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट और टॉप करने वाले छात्रों को इनाम में क्या-क्या दिया जाता है?

साइंस स्ट्रीम: सीवान के मृत्‍युंजय कुमार, 96.20 प्रत‍िशत (481 अंक हासिल किए)
आर्ट स्ट्रीम: तुषार कुमार, 96.4 प्रत‍िशत (482 अंक हासिल किए)
कॉमर्स स्ट्रीम: प्र‍िया कुमारी, 95.6 प्रत‍िशत (478 अंक हासिल किए)

12वीं कक्षा के टॉपर्स को क्या-क्या इनाम मिलते हैं?

बिहार बोर्ड द्वारा हर साल 12वीं कक्षा के टॉपर्स को कई अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। जानें किस रैंक पर कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है।

फर्स्ट रैंक वाले टॉपर्स को एक लैपटॉप, एक लाख रुपये नकद पुरस्कार, लैपटॉप और किंडल-ई-बुक रीडर पुरस्कार से सम्मान दिया जाता है।
सेकंड रैंक वाले टॉपर्स को 75000 रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक किंडल से सम्मानित किया जाता है।
थर्ड रैंक टॉपर्स को 50,000 रुपये नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल-ई-बुक रीडर से सम्मानित किया जाता है।
फोर्थ रैंक टॉपर्स को 15,000 रुपये, एक लैपटॉप और किंडल-ई-बुक रीडर से सम्मानित किया जाता है।
फिफ्थ रैंक टॉपर्स को 15,000 रुपये, एक लैपटॉप और किंडल-ई-बुक रीडर पुरस्कार के तौर पर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें…

Vipin Kumarhttps://nation9network.com/
मेरा नाम विपिन कुमार है मैं पिछले 4 वर्षों से ट्रेंडिंग खबरों पर काम कर रहा हूँ। और मुझे लेटेस्ट खबरों पर काम करना बेहद पसंद है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here