Homeन्यूज़KGF Chapter 2 Review : 'रॉकी भाई' ने फिर लगाई पर्दे पर...

KGF Chapter 2 Review : ‘रॉकी भाई’ ने फिर लगाई पर्दे पर आग

नई दिल्ली : यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 14 अप्रैल यानी आज रिलीज हो गई है। रॉकी भाई के एक्शन और स्टाइल की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि लोगों ने एडवांस बुकिंग में ही फिल्म को 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन दे दिया है।

सोशल मीडिया पर तो जश स्टारर को लेकर रिक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। कोई इसे ब्लॉकबस्टर बता रहा है तो कोई इसे रोगेंटे खड़े करने वाला एक्सपिरियंस करार दे रहा है।

KGF Chapter 2 Review

केजीएफ चैप्टर 2 का प्रीमियर और सुबह के शो देखने वालों ने ट्विटर पर ही फिल्म का रिव्यू देना शुरू कर दिया है। लोगों ने तो पहला शो खत्म होने से पहले ही बता दिया कि रॉकी भाई दिल जीतने में कामयाब रहे कि नहीं। ट्विटर पर सिनेप्रेमियों की शुरुआती समीक्षाओं के अनुसार, ऐसा लगता है कि केजीएफ चैप्टर 2 के मेकर्स ने जो वादा किया था वह पूरा किया – ये फिल्म बड़े पर्दे पर एक रोमांचक अनुभव है।

दर्शक यश यानी ​​रॉकी भाई की केजीएफ चैप्टर 2 में उनके बेहतरीन स्वैग और शानदार प्रदर्शन के लिए दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। किसी का कहना है कि फिल्म में यश की परफॉर्मेंस आपके रोंगेट खड़े कर देगी।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here