क्रिकेटर Hardik Pandya का भाई हुआ गिरफ्तार, लगा संगीन आरोप

0
1

Hardik Pandya Stepbrother Arrested: आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के बीच क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के भाई की गिरफ्तारी हो गई। हार्दिक के सौतेले भाई को क्रिकेटर के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इसकी शिकायत भी खुद हार्दिक ने ही की थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दरअसल हार्दिक पांड्या के सौतेले भाई वैभव पांड्या को धोखाधड़ी के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल वैभव पांड्या को अपने ही सौतेल भाईयो के साथ 4.3 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने का दोषी पाया गया है।

दरअसल एक बिजनेस में वैभव के साथ-साथ हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की भी हिस्सेदारी थी। जिसमें हार्दिक और क्रुणाल का 40 फीसदी और वैभव का 20 फीसदी हिस्सा था। दरअसल इस बिजनेस में जिस-जिस की जितनी भागेदारी थी, उसके अनुसार लाभ आपस में बांटा जाना था। लेकिन वैभव ने ऐसा नहीं किया। वैभव ने कंपनी के मुनाफे का पैसा अपने भाइयों को देने की बजाए एक अलग कंपनी बनाकर, उसमें ट्रांसफर कर लिया, जिससे बिजनेस की साझेदारी समझौते का उल्लंघन हुआ। जिसके बाद हार्दिक और क्रुणाल को 4.3 करोड़ का नुकसान दर्ज किया गया।

इतना ही नहीं वैभव ने बिना किसी को बताए इस साझेदारी में अपने हिस्से के लाभ को 20 फीसदी से बढ़ाकर 33.3 फीसदी कर दिया था।

हार्दिक ने खुद दर्ज कराई थी शिकायत

दरअसल वैभव पांड्या के खिलाफ खुद हार्दिक पांड्या ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा ने वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोर्ट ने वैभव को पुलिस हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here