Homeन्यूज़Mr & Mrs Mahi फिल्म इस दिन होगी रिलीज, सिर्फ 99 रुपये...

Mr & Mrs Mahi फिल्म इस दिन होगी रिलीज, सिर्फ 99 रुपये में ख़रीदे टिकट

Mr & Mrs Mahi First: राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr & Mrs Mahi) सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। बीते दिनों मेकर्स की ओर से मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसमें कुणाल खेमू, सोहा अली खान, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, नेहा धूपिया और खुशी कपूर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की।

सभी ने स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी को एंजॉय किया और अब जाकर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। अगर आप भी 31 मई को थियेटर्स में फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां एक बार रिव्यू जरूर पढ़ें।

सिनेमा प्रेमी दिवस के लिए 99 रुपये के टिकट

घाटे में जा रही फिल्मों को देखते हुए ऐसे फैसला करने के लिए मेकर्स ने तैयारी ऐसे में मिस्टर एंड मिसेज माही अपनी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर कुछ राहत ला सकती है। जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की यह फिल्म सिनेमा लवर्स डे के मौके पर यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। इसलिए मिस्टर एंड मिसेज माही की टिकट की कीमत 99 रुपये बेची जा रही है। मिस्टर एंड मिसेज माही में राजकुमार और जान्हवी के अलावा अभिषेक बनर्जी, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब और पूर्णेंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिका में हैं।

Mr & Mrs Mahi का पहला रिव्यू आया सामने

नेहा धूपिया ने फिल्म की इमोशनल डेप्थ और बेहतरीन परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की. नेहा ने लिखा, “मिस्टर एंड मिसेज माही कितनी प्यारी और खूबसूरत फिल्म है… भावनाएं और क्रिकेट के लिए प्यार… दोनों स्टार्स की परफॉर्मेंस ने दिल जीत लिया है।

जान्हवी कपूर, राजकुमार राव और करण जौहर को बधाई… समय निकालें और इसे देखें.” सोहा ने रिव्यू करते हुए कहा, “फील गुड वाली फिल्म है, जो आपको याद दिलाती है कि लाइफ में अगर सबसे जरूरी कुछ है, तो वह आपकी खुशी है।” कुणाल ने कहा, “खुशी दिल में होती है, वो बाहर नहीं मिलती, सरल, मधुर और प्रभावी… पूरी टीम को शुभकामनाएं।”

यह भी पढ़ें…

70% तक के डिस्काउंट के साथ…. Noise ColorFit Smartwatch, फुल चार्ज पर चलेगी 15 दिन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News