Kaiserganj Road Accident: यूपी के कैसरगंज में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने दो युवकों को कुचल दिया, जबकि अन्य दो राहगीरों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद उनके काफिले में भगदड़ मच गई।
यूपी के गोंडा के कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग पर बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास यह हादसा हुआ। भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की एक गाड़ी ने बाइक को रौंद दिया, जिससे दो युवकों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हैं। इसके बाद आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद नहीं रुके करण भूषण सिंह
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद करण भूषण सिंह मौके पर नहीं रुके और उनका काफिला आगे निकल गया, लेकिन पुलिस ने एसयूवी को कब्जे में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग खुल गए। हादसे में दो युवकों की मौत से लोग आक्रोशित हैं और उन्होंने स्थानीय सीएचसी का घेराव किया।
तहरीर में भाजपा प्रत्याशी का नाम नहीं
इस मामले में पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी, लेकिन उसमें भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह का नाम नहीं है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें…
POCO M6 Plus 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च,जाने खासियत
New Mahindra XUV400 ev के चारो तरफ चर्चे, इलेक्ट्रिक मॉडल के साथ सॉलिड SUV बनी नम्बर वन
8000 से भी कम कीमत में ख़रीदे Lava Yuva 5G स्मार्टफोन, जाने खासियत
650KM की रेंज में BYD Electric Sedan Car मचा रही तहलका, कम कीमत में हुई लॉन्च