Paper Leak Case: उत्तर प्रदेश के बीजेपी पार्टी के सहयोगी दल ओपी राजभर की पार्टी सुभाषपा ओर निषाद पार्टी के विधायक बेदीराम के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
लखनऊ के स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट ने सुभाषपा विधायक बेदी राम ओर निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया कोर्ट ने यह वरांत 2006 मे रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा के पेपर लीक के संबंध मे जारी किया।
आपको बात दे कि इस मामले मे कोर्ट ने दोनों विधायकों समेत 19 अन्य लोगों के खिलाफ वारंट जारी हुआ हैं। रेलवे ग्रुप डी कि परीक्षा से एक दिन पहले ही विधायक बेदी राम से पेपर बरामद किए थे इस मामले मे STF ने कार्यवाही करते हुए बेदीराम ओर विपुल दुबे समते 16 अन्य लोगों को अरेस्ट किया गया था
STF ने लखनऊ के कृष्णा नगर थाने मे गैगगेस्टर एक्ट मे मामला दर्ज किया गया था। मामले मे बेदी राम समेत 19 आरोपियों के खिलाफ चरशीट दाखिल हुई थी कोर्ट ने 26 जुलाई को सभी आरोपियों को हाजिर होने का आदेश दिया हैं।
यह भी पढ़ें…
Plane Tyre Blows: उड़ान भरने के लिए जहाज ने भरी रफ्तार, एक साथ फट गए कई टायर
