Adnaan Shaikh Bigg Boss: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में हाल ही में पॉपुलर यूट्यूबर अदनान शेख की एंट्री हुईथी। उन्होंने आते ही लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) का भंडाफोड़ किया। होस्ट अनिल कपूर के सामने उन्होंने काफी कुछ कहा, जिसे देखने के बाद लोगों ने संभावना जताई कि अब शो में दुश्मनी का अलग ही लेवल देखने को मिलेगा।
‘बिग बॉस’ से बहार हुए अदनान
लवकेश कटारिया और अदनान शेख (Adnaan Shaikh) एक दूसरे को ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के पहले से जानते हैं। शो में आते ही उन्होंने लवकेश कटारिया को जबरदस्त रोस्ट किया। अदनान को घर में आता देख विशाल पांडे (Vishal Pandey) की खुशी का ठिकाना नहीं था। वह दोनों अच्छे दोस्त बताए जाते हैं। हालांकि, अब लगता है कि विशाल घर के अंदर अपने इस दोस्त को जल्द ही खोने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें घर से बाहर जाने का आदेश दिया गया है।
इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन फॉलोअर्स के मालिक अदनान शेख से शुरुआती दिनों में ही एक दिन एक गलती हो गई। उन्होंने लवकेश कटारिया और विशाल पांडे को एक ऐसी बात बताई, जिसके बाद गुस्साए बिग बॉस ने सभी को बुलाया और अदनान के बाहर होने का फैसला सुनाया।
अदनान ने तोड़ा ये नियम
अदनान घरवालों को बाहर की जानकारी दे रहे थे। वह कई बातें कर रहे थे, जिसमें ये भी बताया कि इंडिया इस बार वर्ल्ड कप जीत गई या हार गई। बिग बॉस को ये बात पसंद नहीं आई। उन्होंने सभी को गार्डन एरिया में बुलाया। अदनान के हाथ में न्यूजपेपर थमाया गया।
बिग बॉस ने कहा कि जब अदनान को बाहर की जानकारी ही देनी है, तो फिर उनकी क्या जरूरत है। उनकी जगह न्यूजपेपर को रख सकते हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि अदनान तुरंत घर से बाहर आ जाएं।
यह भी पढ़ें…
2025 Audi A5 ने भारतीय बाजार में मारी एंट्री, इन कंपनियों के उड़े होश