जैकलीन फर्नांडिस पर प्रवर्तन निदेशालय ने की बड़ी कार्रवाई
Bollywood News : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। एक्ट्रेस पर ईडी ने एक्शन लेते हुए ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े हुए जबरन वसूली मामले में 7.27 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है। इस संपत्ति में एक्ट्रेस की 7.12 करोड़ की एफडी भी शामिल है। हाल ही में ईडी ने पांच साल पुराने धोखाधड़ी मामले में चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने की बड़ी कार्रवाई
बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस से ईडी की टीम तीन बार पूछताछ भी कर चुकी है। यहां तक की 5 दिसंबर 2021 को एक्ट्रेस को देश के बाहर जाने की कोशिश करने पर मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। ईडी की तरफ से एक्ट्रेस को लुकआउट नोटिस भी जारी किया है।
ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस से उनके और ठग के संबंधों को लेकर कई बार पूछताछ की है। यहां तक की ईडी को एक्ट्रेस के खिलाफ कई सबूत भी मिल चुके हैं।
ईडी के अनुसार ठग सुकेश चंद्रशेखर ने ठगी की रकम से एक्ट्रेस को करीब 5.71 करोड़ के गिफ्ट्स भिजवाए थे। यहां तक की एक्ट्रेस के परिवार के लोगों को भी पैसे भिजवाए थे। तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ एक्ट्रेस की कई फोटोज भी सामने आई थी। वहीं खुद ठग सुकेश भी यह दावा कर चुका है कि वो और जैकलीन एक साल रिलेशनशिप में थे। हालांकि एक्ट्रेस ने पूछताछ में रिलेशनशिप से साफ इनकार किया था।
यह भी पढ़ें…