Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। गोल्ड मेडल की दावेदार विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है। बता दें कि विनेश फोगाट 50 किलोग्राम भार वर्ग में कुश्ती लड़ रही थीं, लेकिन जब उनका वजन किया गया तो वह ज्यादा निकला। इसलिए विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया है।
इस वजह से हुईं डिस्क्वालिफाई
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को ज्यादा वजन के कारण महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही भारत की गोल्ड की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं। फोगाट के डिस्क्वालिफाई घोषित करने के बाद इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने अपना बयान भी जारी किया है। उन्होंने बताया है कि फोगाट 50 किग्रा से कुछ ही ग्राम ज्यादा थी, जिसकी वजह से वो बाहर हुई हैं।
भारतीय ओलंपिक संघ ने जारी किया बयान
विनेश फोगाट के फाइनल से पहले बाहर होने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, “हमें ये बताते हुए खेद हा रहा है कि विनेश फोगाट फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई हो गई हैं। रात भर टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उसका वजन कुछ ग्राम 50 किलोग्राम से ज्यादा हो गया। हालांकि इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है।”
यह भी पढ़ें…
CISCE ISC Improvement Result 2024: CISCE ने जारी किया ISC इंप्रूवमेंट का रिजल्ट, ऐसे करें चेक