Bihar Flood: सीतामढ़ी में जिले के बेलसंड प्रखंड स्थित मधकौल गांव के समीप बागमती तटबंध में माउस होल से हो रहे रिसाव के कारण बांध टूट गया, जिससे 15 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। इससे 30 हजार की आबादी प्रभावित हो गई है।
इस घटना ने स्थानीय समुदाय के लिए गंभीर संकट उत्पन्न कर दिया है। प्रभावित गांवों में मधकौल के साथ-साथ जाफरपुर, पंडहिया, ओलीपुर, कंसार और बसौल प्रमुख हैं, जहां पांच फीट तक पानी घुस गया है। आने जाने वाले मुख्य सड़क के साथ ही ग्रामीण सड़कों पर पानी का बहाव तेज है। बाढ़ प्रभावित लोग छतों के साथ ही घर छोड़ ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं।
इधर, एसडीआरएफ की टीम लोगों की रेस्क्यू में जुट गई है। लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है। प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा हैं, कि जीतनी जल्दी हो सके बाढ़ प्रभाभित इलाकों में राहत पहुंचाई जाये। बिहार के इन बाढ़ प्रभाबित इलाको में जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। हम आप से अनुरोध करते हैं कि सतर्क रहे अफवाओं से बचे और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे।
यह भी पढ़ें…