Homeन्यूज़Bandra Terminus Accident: बांद्रा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा,क्यों मची भगदड़ ?

Bandra Terminus Accident: बांद्रा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा,क्यों मची भगदड़ ?

Bandra Terminus Accident: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार सुबह मची भगदड़ में 10 यात्री घायल हो गए थे। इनमें से 5 का इलाज चल रहा है, 3 घायलों को छुट्टी दे दी गई है। भाभा अस्पताल के CMO डॉ सुशील के मुताबिक 2 गंभीर घायलों को KEM अस्पताल रेफर किया गया है।

दिवाली और छठ त्योहारों के कारण, मुंबई से नॉर्थ की ओर जाने वाली ट्रेनों में बहुत भीड़ देखने को मिल रही है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल कैटेगरी के 22 कोच हैं। अंत्योदय एक्सप्रेस को रात करीब 2.45 बजे यार्ड से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लाया जा रहा था। ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों ने ट्रेन के प्लेटफॉर्म में पहुंचने से पहले ही उसमें चढ़ने की कोशिश की।

इस दौरान कोच के सभी दरवाजे अंदर से बंद थे, क्योंकि प्लेटफॉर्म पर रुकने के बाद की दरवाजे खोले जाते हैं। ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में कुछ लोग दो कोच के बीच में आ गए और प्लेटफॉर्म पर गिर गए। रेलवे सूत्रों का मानना है कि इसी कारण भगदड़ मची।

वेस्टर्न रेलवे का बयान

130 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं पश्चिमी रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दो लोग घायल हुए हैं। बयान में यह भी बताया गया कि दिवाली और छठ त्योहारों के मद्देनजर अलग-अलग डेस्टिनेशन खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 130 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये स्पेशल ट्रेनें मुंबई सेंट्रल और बांद्रा के साथ-साथ पड़ोसी गुजरात के वलसाड और उधना से 2300 चक्कर लगाएंगी

आदित्य ठाकरे ने किया कटाक्ष

इधर भगदड़ पर शिवसेना UBT के आदित्य ठाकरे ने X पर एक पोस्ट में लिखा- काश कि रील मिनिस्टर एक रेल मंत्री होते। बांद्रा की घटना यही दर्शाती है कि मौजूदा रेल मंत्री कितने अक्षम हैं। बीजेपी ने चुनावों के लिए अश्विनी वैष्णव को बीजेपी महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है, लेकिन हर हफ्ते रेलवे के साथ कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। यह कितनी शर्म की बात है कि हमारा देश ऐसे अक्षम मंत्रियों के हाथ में है।

उधर, सांसद संजय राउत ने भी इस हादसे को लेकर रेल मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि रेल मंत्री बुलेट ट्रेन में बहुत व्यस्त हैं। इसलिए मुंबई के यात्रियों की अनदेखी कर रहे हैं। जब से केंद्र सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू हुआ है, तब से कम से कम 25 बड़ी रेल दुर्घटनाएं हुई हैं।

यह भी पढ़ें…

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पे की चर्चा

Vipin Kumar
Vipin Kumarhttps://nation9network.com/
मेरा नाम विपिन कुमार है मैं पिछले 4 वर्षों से ट्रेंडिंग खबरों पर काम कर रहा हूँ। और मुझे लेटेस्ट खबरों पर काम करना बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News