Homeभारतकौन हैं Abhinav Arora जिनको संत रामभद्राचार्य ने मंच से उतारा, ट्रोलर्स...

कौन हैं Abhinav Arora जिनको संत रामभद्राचार्य ने मंच से उतारा, ट्रोलर्स को क्यों आ रहा है मजा?

Abhinav Arora: अभिनव अरोड़ा हमेशा चर्चा में रहते हैं।बीते दिन से उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में संत रामभद्राचार्य और बाल यूट्यूबर अभिनव अरोड़ा दिखाई दे रहे हैं। इसी वीडियो में संत रामभद्राचार्य अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतरने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो देख इंटरनेट पर ट्रोलर्स को बहुत मजा आ रहा है। आप भी जानिए पूरा मामला।

कौन हैं अभिनव अरोरा?

अभिनव अरोड़ा की पहचान यूट्यूबर, इंफ्यूलेंसर और भक्त के रूप में होती है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज हमेशा छाए रहते हैं। 9 लाख से ज्यादा लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। उनका नया वीडियो भी इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में संत रामभद्राचार्य अभिनव को मंच से उतरने के लिए कह रहे हैं।

ट्रोल हुये बाल सन्त Abhinav Arora

अभिनव के वायरल वीडियो का सच क्या है, यह कहना अभी मुश्किल है।लेकिन ट्रोलर्स को उनके वीडियो से बहुत मजा आ रहा है। दरअसल, अभिनव अरोड़ा अक्सर ट्रोल होते हैं। उनके वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस उन्हें हर बच्चे की तरह स्कूल जाकर पढ़ाई करने की सलाह देते हैं।

जगद गुरु राम्भद्राचर्या ने मंच से उतरा

यूपी के सुल्तानपुर पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने ‘बाल संत’ अभिनव अरोड़ा को अपने मंच से उतारे जाने पर प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा कि उसका (अभिनव) स्वभाव है कि वह संतों के पास जाकर हरकत करता है, चंचलता करता है, नाचता-कूदता है. मेरी कथा गंभीर विषय पर चल रही थी इसलिए उसे मंच से उतार दिया गया। क्योंकि, मेरी एक मर्यादा है।  लेकिन उससे (अभिनव) कोई द्वेष नहीं है।

जब मंच से उतरा गया

सुल्तानपुर पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने ‘बाल संत’ अभिनव अरोड़ा को अपने मंच से उतारे जाने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ‘संतों के पास जाकर हरकत करता है, नाचता-कूदता है’।

यह भी पढ़ें…

Akshay Kumar: खिलाड़ी ने अयोध्या में बंदरों को खाना खिलाने के लिए 1 करोड़ रुपये का किया दान

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News